राम राम,
वर्ष २०१९ हमारे समाज के लिए अत्यधिक ही आनन्द वर्धक रहा | २७ दिसम्बर २०१९ को पहली बार समाज में "दीपोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन हुआ | कार्यक्रम का आयोजन चेन्नई नगर में स्थित अम्मा अरंगम ऑडिटोरियम (शेनॉय नगर) में किया गया | इस कार्यक्रम आयोजन के कुछ विशेष बातों पर आपका ध्यान केन्द्रित करना चाहेंगे |
1. पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को चेन्नई और हैद्राबाद के हमारे बंधुओं ने मिलकर आयोजन किया
2. पहली बार अपने समाज के किसी कार्यक्रम में, महिलाओं को मुख्य-अतिथि के रूप में स्वागत किया गया |
3. इस कार्यक्रम में लगभग ७५० (750) बन्धु और भगिनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |
4. खेल-महोत्सव में आयोजित सभी खेलों के विजेताओं को इस दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया गया |
5. अपने समाज के प्रतिभाशाली युवाओं की उपलब्धि पर उन्हें "समाज का गौरव" पद से सम्मानित किया गया |
6. इस कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना कौशल समाज के सामने भरदनाट्यम, कुचिपुड़ी, नृत्य, गिटार, गीत और कविताओं के रूप में प्रस्तुत किया |
दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्य सभी चित्रों और चलचित्रों को आप हमारे वेबसाइट के गैलरी में क्लिक करके देख सकते हैं :- यहाँ क्लिक करें
फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारा पेज को लैक करें - फेसबुक से जुड़े
ट्विटर पर हो तो फॉलो करें - क्लिक कर फॉलो करें
व्हात्सप्प से जुड़ने के लिए = +917299158666 पर संपर्क करें
आशा है आप लोगों का सहयोग आगे भी यु ही मिलती रहेगी | हर हर महादेव |
कारपोरेशन की तरफ से रिफण्ड चैक देने में देरी होने के कारन व्यय विस्तार को आपके समक्ष रखने में देरी हुई। दीपोत्सव कार्यक्रम में सहयोग देनेवालों की सूची और व्यय विस्तार :
वर्ष २०१९ हमारे समाज के लिए अत्यधिक ही आनन्द वर्धक रहा | २७ दिसम्बर २०१९ को पहली बार समाज में "दीपोत्सव" कार्यक्रम का आयोजन हुआ | कार्यक्रम का आयोजन चेन्नई नगर में स्थित अम्मा अरंगम ऑडिटोरियम (शेनॉय नगर) में किया गया | इस कार्यक्रम आयोजन के कुछ विशेष बातों पर आपका ध्यान केन्द्रित करना चाहेंगे |
1. पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम को चेन्नई और हैद्राबाद के हमारे बंधुओं ने मिलकर आयोजन किया
2. पहली बार अपने समाज के किसी कार्यक्रम में, महिलाओं को मुख्य-अतिथि के रूप में स्वागत किया गया |
3. इस कार्यक्रम में लगभग ७५० (750) बन्धु और भगिनियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई |
4. खेल-महोत्सव में आयोजित सभी खेलों के विजेताओं को इस दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया गया |
5. अपने समाज के प्रतिभाशाली युवाओं की उपलब्धि पर उन्हें "समाज का गौरव" पद से सम्मानित किया गया |
6. इस कार्यक्रम में समाज के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना कौशल समाज के सामने भरदनाट्यम, कुचिपुड़ी, नृत्य, गिटार, गीत और कविताओं के रूप में प्रस्तुत किया |
मुख्य-अतिथियों के साथ श्री आमेटा-औदीच्य ब्राह्मण युवा संगठन सहयोगी दल |
सामाजिक मंच पर पहली बार महिला मुख्य-अतिथियों का स्वागत किया गया | |
खेल-महोत्सव २०१९ में भाग लेते सदस्गन |
फेसबुक पर जुड़ने के लिए हमारा पेज को लैक करें - फेसबुक से जुड़े
ट्विटर पर हो तो फॉलो करें - क्लिक कर फॉलो करें
व्हात्सप्प से जुड़ने के लिए = +917299158666 पर संपर्क करें
आशा है आप लोगों का सहयोग आगे भी यु ही मिलती रहेगी | हर हर महादेव |
कारपोरेशन की तरफ से रिफण्ड चैक देने में देरी होने के कारन व्यय विस्तार को आपके समक्ष रखने में देरी हुई। दीपोत्सव कार्यक्रम में सहयोग देनेवालों की सूची और व्यय विस्तार :
No comments:
Post a Comment