प्रणाम,
हर बार की तरह इस बार भी समाज के युवा वर्ग को एक जुट करने के उद्देश्य से "युवा संगठन क्रिकेट लीग" का चौथा सीज़न आयोजन किया गया | लीग का प्रारम्भ 16 जनवरी को किया गया व सेमी फाइनल और फाइनल २० जनवरी को खेला गया | इस बार कुल सात टीम मैदान पर उतरे | प्रतियोगिता भी इस बार बहुत ही रोमांचक रहा | प्रतियोगिता के लीग मैचों का विवरण आप हमारे पूर्व लिखे लेख में देख सकते हैं YSCL - Season 4, Match Summary & Points table
20 जनवरी 2017 को सेमी फाइनल और फाइनल खेले गए | पहला सेमी फाइनल गो रॉयल्स और पोन्नेरी पलटन के बीच खेला गया | पोन्नेरी पलटन पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खो कर सिर्फ 55 रन ही बना पाई जिसे गो रॉयल्स ने दो गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर पा लिए और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर दिए | इसी के साथ पूर्व विजेता पोन्नेरी पलटन प्रतियोगिता से बाहर हो गई | दुसरा सेमी फाइनल अन्ना नगर एवेंजर्स और टी नगर महाराणा के बीच खेला गया | टी नगर महाराणा पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छे विकेट खोकर 133 रन बना डाले जिसके उत्तर में अन्ना नगर एवेंजर्स 85 पर आल आउट हो गई | फाइनल मैच अब गो रॉयल्स और टी नगर महाराणा के बीच खेला जाना था | टी नगर महाराणा पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में पाँच विकेट पर 105 रन बनाएं और चुनौती का सामना करते हुए गो रॉयल्स अपने 12 ओवर में 89 ही बना पाई और इसी के साथ टी नगर महाराणा इस सीज़न की प्रतियोगिता के विजेता हुए | पोन्नेरी पलटन और टी नगर माहाराणा अब तक की प्रतियोगिता श्रुंखला में दो-दो की बराबरी से विजेता घोषित किए गए हैं |
हर बार की तरह इस बार भी समाज के युवा वर्ग को एक जुट करने के उद्देश्य से "युवा संगठन क्रिकेट लीग" का चौथा सीज़न आयोजन किया गया | लीग का प्रारम्भ 16 जनवरी को किया गया व सेमी फाइनल और फाइनल २० जनवरी को खेला गया | इस बार कुल सात टीम मैदान पर उतरे | प्रतियोगिता भी इस बार बहुत ही रोमांचक रहा | प्रतियोगिता के लीग मैचों का विवरण आप हमारे पूर्व लिखे लेख में देख सकते हैं YSCL - Season 4, Match Summary & Points table
20 जनवरी 2017 को सेमी फाइनल और फाइनल खेले गए | पहला सेमी फाइनल गो रॉयल्स और पोन्नेरी पलटन के बीच खेला गया | पोन्नेरी पलटन पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 12 ओवर में 7 विकेट खो कर सिर्फ 55 रन ही बना पाई जिसे गो रॉयल्स ने दो गेंद शेष रहते आठ विकेट खोकर पा लिए और फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर दिए | इसी के साथ पूर्व विजेता पोन्नेरी पलटन प्रतियोगिता से बाहर हो गई | दुसरा सेमी फाइनल अन्ना नगर एवेंजर्स और टी नगर महाराणा के बीच खेला गया | टी नगर महाराणा पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में छे विकेट खोकर 133 रन बना डाले जिसके उत्तर में अन्ना नगर एवेंजर्स 85 पर आल आउट हो गई | फाइनल मैच अब गो रॉयल्स और टी नगर महाराणा के बीच खेला जाना था | टी नगर महाराणा पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में पाँच विकेट पर 105 रन बनाएं और चुनौती का सामना करते हुए गो रॉयल्स अपने 12 ओवर में 89 ही बना पाई और इसी के साथ टी नगर महाराणा इस सीज़न की प्रतियोगिता के विजेता हुए | पोन्नेरी पलटन और टी नगर माहाराणा अब तक की प्रतियोगिता श्रुंखला में दो-दो की बराबरी से विजेता घोषित किए गए हैं |
प्रतियोगिता के कुछ विशेष बातें :
प्रतियोगिता में कुळ 21 छक्के लगाए गए |
Highest total sixes by Dinesh Upadhyay (T.Nagar Maharana's) - 5 sixes in the tournament
Best Batsman was awarded to Anish Upadhyay (Nungambakkam)
Best Bowler & Man of the Series was awarded to Dinesh Upadhyay (TNM)
First ever Hat-Trick wicket in the tournament of YSCL by Chetan Silora (Avadi) {Awarded Cash award of Rs 500/- by Rajeshji Pattabhiram}
Man of the Match :
League Matches :
Match 1 - Chetan Silora (FA)
Match 2 - Dinesh Upadhyay (TNM)
Match 3 - Lakshman Paliwal (PP)
Match 4 - Dinesh Sharma (GR)
Match 5 - Ronak Sharma (TNM)
Match 6 - Rahul Sharma (ANA)
Match 7 - Mahesh Sharma (PP)
Semifinals :
First Semifinals - Rajesh Trivedi (GR)
Second Semifinal - Dinesh Upadhyay (TNM)
Finals :
Madhusudan Upadhyay (TNM)
Title of the Tournament was sponsored by Sumangali travel now
Trophy for the Tournament was sponsored by Kamdhenu Jewellery
Cash award of rupees 5000/- for winning team was sponsored by Kamdhenu Jewellery
As a special gesture to encourage their boys Kamdhenu Jewellery awarded cash award of rs 500/- for every player of Go.Royal team
Motilalji Upadhyay (Pattabhiram) awarded cash award of Rs 100/- for every six being hit in the tournament.
Lunch for league matches was sponsored by Kanhaiyalal ji Sridhar Joshi (Ponneri)
Other Sponsor's in the tournament were :
Ratanji Paliwal (Ponneri)
Sarvan Paliwal (Sekadu)
Motilalji Upadhyay (Pattabhiram)
Devilalji Gelawat (Anna Nagar)
Sarvan Paliwal (Sekadu)
Motilalji Upadhyay (Pattabhiram)
Devilalji Gelawat (Anna Nagar)
Yuva Sangathan is grateful to all the Sponsor's for backing and supporting us throughout the tournament.
On behalf of Yuva Sangathan we thank everyone who were part of the team and every players for their commitment & for being supportive throughout the tournament.
Our only motive was to see youngsters of our samaj at one place and share a good time together.
Hope we have achieved what we tried to. Thank You all once again & wish to have your support and favor with us FOREVER ! _/\_