Wednesday, 7 December 2016

मंथन - एक सामाजिक सर्वेक्षण

पिछले सप्ताह हमने समाज के विचार जानने के उद्देश्य से "मंथन" नाम का एक सर्वेक्षण चलाया | यह सर्वेक्षण हमारे समाज के इतिहास का कहा जाए तो पहला सर्वेक्षण हैं | इस सर्वेक्षण में हमने समाज बंधुओं से कुछ प्रश्न पुछे और उनके विचार जानना चाहा |

हमने लोगों से पुछा - क्या समाज में वार्षिक त्योहारों पर एक सामाजिक मिलन का आयोजन के पक्ष में हैं ? जिसका ता: ०६/१२/२०१६ तक आए आंकड़ो में ९२.3 % लोगों ने सहमति जताई |

हमने पूछा - क्या समाज में वार्षिक खेल और सांस्कृतिक स्पर्धा होनी चाहिए ?
जिसका ता: ०६/१२/२०१६ तक आए आंकड़ो में शत प्रतिशत लोगों ने सहमति जताई |

हमने पूछा - समाज को कौनसे खेल में अधिक रूचि हैं ?
जिसका ता: ०६/१२/२०१६ तक अधिकतम लोगों ने क्रिकेट को अपना प्रियतम खेल माना |

सर्वेक्षण के मतानुसार लगभग ६२% बंधुजन आयोजन के सहभागी होने के इच्छुक हैं और लगभग 24% बंधुजन समयानुसार निर्णय लेने के पक्ष में |

यह सर्वेक्षण अभी भी खुला हैं और जैसे-जैसे आंकड़े आयेंगे हम यहाँ सुधार करते रहेंगे |

यदि आप भी सर्वेक्षण में भाग लेना चाहे तो इस लिंक को क्लिक करें  >> https://docs.google.com/forms/d/12nDqDyMn7X54IwA4JMnSifzMpvRXy4cC1OyqWaYK59k/viewform?edit_requested=true